Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक नया नाम सामने आ रहा है, जिसको लेकर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने बड़ा दावा किया है और बताया है कि आरजी कर हॉस्पिटल से कोई संबंध ना होने के बाद भी डॉक्टर देबाशीष सोम को क्राइम सीन पर मौजूद थे. तो आखिर डॉक्टर देबाशीष सोम कौन हैं और इस केस से उनका क्या कनेक्शन है?
कौन हैं डॉक्टर देबाशीष सोम?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने दावा किया है कि हॉस्पिटल में 31 साल की महिला डॉक्टर की लाश मिलने के बाद क्राइम सीन पर डॉक्टर देबाशीष सोम भी मौजूद थे. इतना ही नहीं डॉक्टर देबाशीष सोम पोस्टमॉर्टम के समय भी मौजूद थे. बता दें कि 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में कथित तौर पर ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी.