केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन म. प्र से निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुए हैं। कांग्रेस ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया । राज्यसभा के लिए कुल 12 सद्स्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। उसमें 9 बीजेपी से हैं। राज्यसभा में अब एनडीए के 112सांसद हो गए हैं। 1स्वतंत्र और 6 मनोनित सदस्यों का समर्थन मिला है। कुल 245 राज्यसभा सीटों में से कुल 8 रिक्त होने के कारण बहुमत का आंकड़ा 119 है।