रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। शाखा मैदान धुवा में आयोजित समारोह में अपने समर्थकों और बेटे बाबूलाल के साथ सदस्यता प्राप्त की । उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेताओं पर उनकी जासूसी करवाने तथा अपमानित करने के आरोप लगाया। अपमान और अत्याचार के चलते पार्टी में रहना मुश्किल था इसलिए राज्य के आदिवासियों को सम्मान दिलवाने बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष ने उन पर विश्वास दिखाया उसके लिए आभार व्यक्त किया।