नई दिल्ली. दो सप्ताह में लगातार दो मानसून सिस्टम बनने से मौसम की हलचल तेज हो गई है। पिछले सप्ताह बंगाल की खाड़ी में शुरु हुआ सिस्टम ओडिसा, छत्तीसगढ़, मप्र, राजस्थान से होते हुए गुजरात में भारी बारिश से तबाही मचाते हुए अरब सागर में तूफान असना में बदल गया और धीर धीरे यह कमजोर पड़ गया तथा भारत से दूर पाकिस्तान की दिशा में चला गया।
उधर बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने लगा है धीरे धीरे यह तेज होगा और इन्ही राज्यों में भारी बारिश करवाते हुए गुजरात पहुंचेगा।