पेरिस. पेरा ओलंपिक में भारत ने शुक्रवार को एक स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य पदक सहित कुल चार मेडल जीते टोकियो पेरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा ने भोपाल की म प्र राज्य शूटिंग अकादमी से ट्रेनिग लेकर पुनः अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए 10 मीटर एयर राइफल स्टेंडिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी। भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया के बाद लागतार दो स्वर्ण जीतने वाली दूसरी पेरा ओलंपियन है।
पेरा ओलंपियन खिलाडियों भारत का मान विश्व पटल पर बढ़ाया यह उनके जज्बे और राजनीति से दूर देश प्रेम को दिखलाता है।