रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भारत में विश्व स्तरीय वंदे भारत ट्रेन की पहली जोड़ी बनकर लांचिंग के लिए तैयार हो गई है। दो माह में यह ट्रैन आम यात्रियों के लिए चलाने की तैयारी है। ज्ञात रहे अभी तक वंदे भारत नाम से केवल चेयर कार, वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर ट्रैन चलती है जो केवल एसी में सफर करने वालो के लिए ही उपलब्ध हैं । एसी में यात्रा न करने वाले यात्रियों के लिए अमृत भारत ट्रैन सेवा होगी ।
इस ट्रेन का किराया राजधानी के बराबर होगा। प्रारंभ में इसे 800 से 1200 किलो मीटर तक चलाया जाएगा। इस ट्रैन में बेहतर सीटिंग पोजीशनिंग, बहुत कम कंपन, बेहतर स्पीड तथा क्रू मेंबर्स के लिए श्रेष्ठ प्रबंधन व्यवस्था होगी ।
4.0 भोपाल लखनऊ वंदे भारत
अक्टूबर से भोपाल लखनऊ 4.0 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल मण्डल की पहली कवच प्रोटेक्शन सिस्टम से युक्त ट्रैन होगी जिसमें बाहरी सुधारों के साथ कूलिंग सिस्टम भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा । भोपाल में अभी 2.0वर्जन की वंदे भारत चल रही है जबकि देश के अन्य भागों में वर्जन 3.0 चल रहा है। अब वर्जन 4.0 की 50 नई ट्रैन लांच की जाएंगी।