भारत की बेटी प्रीति ने पैरा ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक अपने नाम किया । महिलाओं की (टी 35श्रेणी) 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता इसके पहले 100 मीटर दौड़ में भी ब्रांज पदक अपने नाम किया था।
इस पैरा ओलंपिक में भारत के निषाद कुमार ने पदक के लिए ऊंची छलांग लगाई और सिल्वर को भारत की झोली में डाल दिया। अब तक भारत को 7 मेडल प्राप्ति में कामयाबी हासिल हुई है।