लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अल्प संख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों पर भाजपा सरकार पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा नफरत को सियासी हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ते हुए पूरे देश में भय का राज स्थापित कर रहे हैं। हरियाणा में मॉब लिंचिंग में एक मजदूर की मौत और महाराष्ट्र में चलती ट्रैन में बुजुर्ग से हुई मारपीट की घटना के बीच उन्होने टिप्प्णी की ।