जबलपुर. जबलपुर से हैदराबाद जानें वाली इंडिगो की फ्लाइट को रविवार को नागपुर एयर पोर्ट पर आपात लैंडिंग करवाई गई।
फ्लाइट की क्रू मेंबर ज्योति स्मिता सैकिया टायलेट गई तो नीले टिशू पेपर में विस्फोट की धमकी भरा संदेश नजर आया,इसकी जानकारी उन्होंने पायलेट को दी । पायलेट ने विमान की नागपुर में आपात लैंडिंग करवाई और विमान की पूरी जांच के बाद धमकी मात्र अफवाह साबित हुई। दोपहर को फ्लाइट नागपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हो गई।