ब्रिटिश रॉक बैंड के प्रति भारतीय फैंस की दीवानगी , बुकिंग साइड हुई क्रेश !!
बालीवुड स्टार्स को नहीं मिली टिकिट !
मुंबई. ब्रिटिश रॉक बैंड “म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स” का जनवरी 2025 में मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में वर्ल्ड टूर के दौरान होगा मेगा कंसर्ट।
इस कंसर्ट के लिए भारतीय फैंस में दीवानगी का आलम यह है कि 22 सितंबर 2024 को बुकिंग शुरू होने के चंद मिनिट में सभी टिकिट समाप्त हो गए और लाखों लोगों ने बुक माय शो ऐप पर एक साथ ट्राई किया परिणामस्वरूप साइड क्रेश हो गई।
इस बैंड का कितना क्रेज देखने में आ रहा है कि,मशहूर फिल्म निर्माता,निर्देशक, अभिनेता करण जौहर को प्रिविलेज्ड होने के बावजूद टिकिट नहीं मिल पाई । उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लिखा है, डियर प्रिविलेज, मुझे यह बहुत पसंद आया कि कैसे कोल्ड प्ले और द मिनी कैली (फैशन ब्रांड)आपको हमेशा जमीन से जोड़कर रखते हैं। डार्लिंग,आपको हमेशा वो नहीं मिल सकता जो आपको चाहिए। बहुत सारा प्यार।
ब्रिटिश रॉक बैंड ने वर्ल्ड टूर सीरीज में भारत में दो दिन का कंसर्ट रखा था पर भारतीय फैंस की दीवानगी को देखते हुए एक दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह 18,19 और 21 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। उधर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 3500 वाली टिकिट कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 10 लाख रुपए में बेची जा रही है ।
- न्यूज़ एक्स प्राइम इसकी पुष्टि नहीं करता।