आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले हाल ही में आईपीएल की शीर्ष परिषद ने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर नए नियम का एलान किया था। बोर्ड के इस फैसले का इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बेल ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा यह बहुत ही उचित नियम है। आईपीएल के नए नियम के तहत नीलामी में चुने जाने के बाद अगर खिलाड़ी खुद को अनुपलब्ध बनाता है तो उस पर दो साल का बैन लग सकता है।
बेल ने किया नए नियम का समर्थन
पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि यदि किसी खिलाड़ी को नीलामी में चुना जाता है, टीमें एक रणनीति बनाती हैं, विशिष्ट खिलाड़ियों की भर्ती करती हैं और फिर यदि खिलाड़ी नहीं आता है तो टीम की रणनीति विफल हो जाती है। ऐसे में यह किसी भी टीम के लिए उचित नहीं है। इयान बेल ने कहा- यह एक संतुलनकारी कार्य है क्योंकि आईपीएल आमतौर पर इंग्लैंड के सीजन की शुरुआत में होता है, इसलिए संतुलन महत्वपूर्ण है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईपीएल खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह है, लेकिन सभी खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व भी करना चाहते हैं। लेकिन मैं नए नियमों से असहमत नहीं हूं।
क्या है नया नियम?
फ्रेंचाइजी को रिटेंशन नियमों को लेकर साझा किए गए दस्तावेज में आईपीएल ने कहा- कोई भी खिलाड़ी जो किसी भी नीलामी के लिए रजिस्टर करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध बनाता है, उसे दो सीजन के लिए आईपीएल या फिर आईपीएल नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कहा- एकमात्र अपवाद उस खिलाड़ी की चोट या फिर चिकित्सा स्थिति के लिए होगा, जिसकी पुष्टि खिलाड़ी के होम बोर्ड द्वारा की जाएगी।
रजिस्टर करना अनिवार्य
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को पिछले साल मिनी ऑक्शन में बड़े रकम मिलने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन और मिनी ऑक्शन को लेकर एक और बड़ा बदलाव किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करता है या फिर भूल जाता है तो उसे मिनी ऑक्शन के लिए भी रजिस्टर नहीं करने दिया जाएगा। इसमें भी अपवाद यह है कि अगर वह खिलाड़ी चोटिल है या कोई मेडिकल कंडीशन है तो उसे छूट दी जाएगी। जिसकी पुष्टि मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ी के होम बोर्ड द्वारा की जाएगी।