भोपाल.
टीडब्लूई: ओबीटी समूह द्वारा बच्चो के डाईपर बनाने मे लगने वाले सामान के विश्वस्तरीय प्रॉडक्ट के कारखाने का भूमि पूजन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने किया। 125 करोड़ रुपए के निवेश के साथ यह देश की पहली कंपनी है जो यह उत्पाद बना रही है। अभी तक यह प्रॉडक्ट आयत किया जाता है। धीरे धीरे निवेश 1000 करोड़ रुपए तक ले जाने की योजना है।