ग्वालियर (म.प्र.) कल राउंड टेबल और वन टू वन चर्चा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने उद्योगपतियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और अविलंब जमीन आवंटन सहित अन्य मामलों के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान को निवेशकों से निरंतर बातचीत जारी रखने के निर्देश दिया।
कुल निवेश में सबसे ज्यादा 43% योगदान अडानी समूह करेगा। गौतम अडानी के बेटे करण ने इसमें शिरकत करते हुए गुना शिवपुरी में 3500 करोड़ निवेश की घोषणा की । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंधिया परिवार की प्रशंसा करते हुए राजमाता विजय राजे सिंधिया को उनके अच्छे कार्यों के लिए याद किया।
भाषण के दौरान उन्हें लिखित में दिए गए निवेश प्रस्ताव में अडानी समूह के प्रस्ताव संभवत नहीं लिखा गया था उस पर उन्होंने कहा लिखने वाले भूल गए होंगे। हमें अफसर भी बचाने है और सरकार भी इस वाक्य के मायने निकाले जा रहे हैं। सरकार को खतरा किससे लग रहा है मंच पर मौजूद अडानी या सिंधिया अथवा दोनों के गठजोड़ से, खैर जो भी हो राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।