इंफाल. मणिपुर पुलिस के अनुसार उग्रवादियों ने रविवार को पहाड़ी के ऊपरी भाग से कोतुरुक और कड़ांगबांड घाटी के निचले इलाकों में फायरिंग की और ड्रोन से हमला किया। इस हमले में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई और 9लोगों के घायल होने का समाचार है।
अचानक हुए इस हमले से गांव वालों में दहशत पैदा हो गई और बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों पर दौड़ लगानी पड़ी। 5 लोगों को गोली और शेष लोगों को बम के छरे लगे ।