मुंबई . भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किल बढ़ी उनकी चर्चित फिल्म “इमरजेंसी” सेंसर बोर्ड में अटक गई है।यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, परन्तु सेंसर बोर्ड ने इसे पारित नहीं किया ।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर लिखा इमरजेंसी की रिलीज टल गई है।
दो दिन पूर्व कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत,इसकी हीरोइन होने के अलावा डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है।