हरियाणा में जारी है वोटिंग
कांग्रेस की सरकार बनेगी दीपेंद्र हुड्डा
भाजपा हैट्रिक के लिए तैयार नायब सैनी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह, कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह लगभग 11 बजे तक 6% से ज्यादा मतदान हुआ।
वोटिंग के प्रारंभिक रुझान से इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के मिल रहें हैं संकेत!!
राजनेताओं के अतरिक्त इस बार ओलंपिक खेलों से सन्यास ले चुकी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि खेल के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में उतरे खिलाड़ी भाजपा को धूल चटा पाएंगे या नायब सैनी के धोबी पछाड़ दांव के आगे पटकनी खा जायेंगे।
मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाने में बीजेपी ने बहुत देर कर दी है कि यह सही समय पर लिया गया सही निर्णय साबित होगा ?? या नायब सैनी एंटी इनकंबेंसी फेक्टर पर अपनी जमीनी पकड़ और दूरदर्शिता से हरियाणा में पुनः अपना परचम लहराने में कामयाब होंगे!!
कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा आश्वस्त हैं कि वो सरकार बनाने जा रहें हैं। उनके यहां अभी से मुख्यमंत्री पद के लिए मारामारी चल रही है शैलजा कुमारी बनाम हुड्डा में कांग्रेस जीती हुई बाजी हार नहीं जाए , एकदूसरे के समर्थकों को निपटाने के चक्कर में । यह चिंता कांग्रेस आलाकमान को दिन रात परेशान कर रही है।
क्या होगा परिणाम घोषित होने पर ही पता चलेगा हमारे संवाददाता पल पल की खबरें अपडेट करेगें उसमें से चुनिदा झलकियां हम देते रहेंगे।